नई दिल्ली, 26 जनवरी, (वीएनआई) प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सह-आरोपी गौतम खेतान को काला धन रखने से जुड़े मामले में बीते शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया है।
ब्लैकमनी एक्ट के तहत वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार किया गया है। खेतान पर गैर-कानूनी तरीके से विदेशी खाते ऑपरेट करने का आरोप है। उसे जल्द ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है पिछले हफ्ते आयकर विभाग ने दिल्ली एनसीआर में गौतम खेतान की कई प्रॉपर्टियों पर छापे मारे थे। खेतान के खिलाफ आयकर विभाग ने कालेधन का मामला दर्ज किया था। वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अगस्ता वेस्टलैंड डील में खेतान के शामिल होने की जानकरी मिली थी।
No comments found. Be a first comment here!