नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शहरों के नाम बदलने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देशवासियों का नाम बदलकर 'राम' रख देना चाहिए।
गौरतलब है हाल ही में शहरों के नाम बदलने को लेकर भाजपा सरकार को काफी आलोचना सहनी पड़ी है। इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद अहमदाबाद का नाम बदलने की भी बात सामने आई थी।
हार्दिक पटेल ने शहरों के नाम बदलवने पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अगर इस देश में सिर्फ शहरों के नाम बदलने से देश को सोने की चिड़िया बना सकते, तो मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का नाम राम रख देना चाहिए।' पटेल ने कहा कि देश में बेरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है और इन्हें नाम और मूर्तियों के चक्कर में पड़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!