नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) प्रो कबड्डी लीग के बहुप्रतीक्षित सातवें सीजन का आगाज आज हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच मुकाबले से होगा।
प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें कुल 72 मैच होंगे। इस सीजन में 12 टीमें खेलेंगी और हर टीम अपने घरेलू चरण में 4-4 मैच खेलेगी। वहीं प्रतियोगिता का मार्की मैच शाम को होगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स का मुकाबला तीन बार की विजेता टीम पटना पाइरेट्स से इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!