अहमदाबाद, 07 सितम्बर, (वीएनआई) अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को आज तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है हार्दिक पटेल किसानों की कर्जमाफी और पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर 14 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के नजदीक अपने फार्महाऊस पर 25 अगस्त को यह हड़ताल शुरु की थी। इसके पहले भी डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने और अनशन तोड़ने की सलाह दी थी।
बताया जा रहा है 14 दिनों से अनशन पर बैदे हार्दिक पटेल का 20 किलो वजन कम हुआ है। वहीं आज खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल हार्दिक पटेल से मुलाकात करने पहुंचे थे। नरेश पटेल से मुलाकात के बाद हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की बीजेपी सरकार से मांग की थी कि वो तुरंत हार्दिक पटेल से बातचीत शुरु करे और किसान कर्जमाफी से संबंधित उनकी मांग मान ले।
No comments found. Be a first comment here!