लखनऊ , 16 नवम्बर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने आज पार्टी कार्यालय में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा अब भाजपा को किसी भी कीमत पर रोकने को तैयार है। वह इसके लिए सम्मानजनक तरीके से सीट का बंटवारा चाहती हैं।
बसपा प्रमुख ने कहा, "निकाय चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से उतर रही है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से पार्टी प्रत्याशी के साथ काम करे। अगर कोई पार्टी के आदेश की अवहेलना करता है तो उसको पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। मायावती ने कहा कि बसपा के अभियान के लिए न झुकने तथा न बिकने वाले नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बसपा पर परिवारवाद का आरोप लगा कर दुष्प्रचार किया जा रहा है। बसपा अंबेडकर वादी सोच की पार्टी है। यह कभी भी सपा व कांग्रेस की तरह परिवारवादी पार्टी नहीं बन सकती है। हमारा हर प्रत्याशी अनुशासन और गंभीरता से चुनाव लड़े औरी भाजपा के हर हथकंडे से निपटे।
No comments found. Be a first comment here!