नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आज संन्यास की घोषणा की।
38 वर्षीय डेल स्टेन ने अपने संन्यास की ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट कर घोषणा करते हुए ट्वीट कर लिखा, आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। कड़वा मीठा लेकिन आभारी। परिवार से लेकर टीम के साथियों, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक सभी को धन्यवाद, यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है।
स्टेन ने आखिरी बार 21 फरवरी, 2020 को साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। वहीं इस साल की शुरुआत में, तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग से भी दूरी बना ली थी, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच 3 मार्च, 2021 को खेला था। स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट लिए। वहीं उन्होंने 125 वनडे में 196 विकेट और 47 टी20 में 64 विकेट लिए। जबकि आईपीएल में खेले गए 95 मैचों में 97 विकेट लिए ।
गौरतलब है स्टेन ने अगस्त 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। फिर उन्होंने एकदिवसीय व टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखा, लेकिन उन्होंने अब सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। वहीं स्टेन को टी20 विश्वकप 2020 में खेलने की उम्मीद की थी, लेकिन कोरोना के कारण यह स्थगित हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!