मुंबई, 12 सितम्बर (वीएनआई)| मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में आज मुम्बई में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की गई है, जिसमे किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितम्बर से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वहीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। वेस्टइंडीज के दौरे पर गई 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम से केवल हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर रखा गया है। वेस्टइंडीज में खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में बिन्नी और ठाकुर के एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। भा
टीम इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान शाह, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा और उमेश यादव का नाम शामिल है।