नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले साध्वी प्रज्ञा द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा को लताड़ लगाई है।
मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांग ली हो, लेकिन वह उन्हें अपने मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे, उन्होंने एक शर्मनाक बात कही है, जिसकी जितनी आलोचना की जाए वो कम है। मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, वो पूरी तरह से घृणा के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं, भले ही इस मामले में साध्वी प्रज्ञा और अनंत हेगड़े माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा।
गौरतलब है भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, जिसपर बवाल मच गया था, विरोधी दलों के उग्र होने और भाजपा की काफी किरकिरी होने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कल देर रात अपने बयान पर माफी भी मांग ली थी लेकिन बवाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं भाजपा नेता हेगड़े ने भी ट्वीट कर प्रज्ञा के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमे उन्होंने गोडसे को देश भक्त बताया था।
No comments found. Be a first comment here!