नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए मुसलमानों को चेतावनी दी है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं नाकि मुगलों के वंशज, लिहाजा उन्हें राम मंदिर निर्माण का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें बेहतर पता है कि हिंदू उनसे नफरत करेंगे।उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं की नफरत बढ़ती रही तो मुसलमान इसके परिणाम की कल्पना कर सकते हैं।
गिरिराज सिंह ने रविवार को बागपत में जनसंख्या आबादी रोको रैली का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर कानून को लागू करने के लिए लोगों की सहभागिता की जरूरत होती है। राम मंदिर मुद्दा और बढ़ती आबादी के मुद्दे को कानून बनाकर सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राम मंदिर का मुद्दा कैंसर की तरह है और यह दूसरी स्टेज पर है। ऐसे में अगर इसका इलाज नहीं किया जाता है तो भविष्य में यह लाइलाज हो जाएगी। उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों को एक कदम आगे आने की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!