वाशिंगटन, 10 जनवरी (वीएनआई)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने बीते सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका के छोटे कारोबारियों के उत्पादों को अलीबाबा के जरिए चीन में बेचने की योजनाओं पर चर्चा हुई।
जैक मा ने ट्रंप टावर में ट्रंप के साथ बैठक के बाद कहा, मुझे लगता है कि ट्रंप बहुत होशियार हैं। वह सभी की बातें सुनते हैं। मैं उनसे व्यापार में सुधार विशेष रूप से छोटे कारोबार एवं सीमापार व्यापार में सुधार के लिए अपने विचार साझा किए। जैक ने कहा, हमने विशेष रूप से मध्य पश्चिमी एवं अमेरिका में 10 लाख छोटे कारोबारों को सहयोग देने पर चर्चा की।"
दोनों के बीच चीन, अमेरिका संबंधों को लेकर भी चर्चा हुई। जैक के मुताबिक, दोनों देशों के बीच संबंधों को अधिक सुदृढ़ और अधिक मैत्रीपूर्ण बनाने की जरूरत है। ट्रंप ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, हमारी बातचीत बेहतरीन रही। वह महान एवं विश्व के बेहतरीन उद्यमियों में से एक हैं। जैक और मैं कुछ बेहतरीज करने जा रहे हैं। वहीँ अलीबाबा ने बीते सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर खाते के जरिए बताया था कि कंपनी 45 करोड़ से अधिक चीनी उपभोक्ताओं को उत्पाद बेचने के लिए अमेरिकी कंपनियों और किसानों के साथ काम करती है।