नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) लोकसभा के नए स्पीकर के रूप में राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिड़ला को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। वहीं कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया।
संसद की कार्यवाही आज शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई सदस्यों ने समर्थन दिया। इसके बाद कांग्रेस समते यूपीए के घटक दलों ने भी एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर पद के लिए अपना समर्थन देने का ऐलान किया।
No comments found. Be a first comment here!