नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केरल विधानसभा में आज नागिरकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नागरिकता केंद्र का अधिकार क्षेत्र है और ये बहुत स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है। ऐसे में राज्य विधानसभा में कैसे इस पर प्रस्ताव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केरल के सीएम को किसी अच्छे कानून के जानकार से सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, नागरिकता यूनियन लिस्ट में शामिल है। ये यूनियन लिस्ट में 17 वें स्थान पर हैं। इस पर किसी भी कानून को पारित करने का अधिकार सिर्फ संसद के पास है। किसी राज्य विधानसभा को इस पर कानून बनाने या संशोधन का अधिकार नहीं। केरल की विधानसभा को भी नहीं।
No comments found. Be a first comment here!