नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट 2019 को पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था चालू वित्तीय वर्ष के दौरान ही 3 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश सही तरीके से 5 लाख करोड़ डॉलर बनने की तरफ बढ़ रहा है। फिलहाल देश की विकास दर 7 फीसदी की है और 5 ट्रिलियन का लक्ष्य हासिल करने के लिए इसे 8 फीसदी की रफ्तार तक ले जाना होगा। इसके लिए निवेश काफी बढ़ाना होगा और वित्तीय घाटे को भी नियंत्रण में रखना होगा। फिलहाल वित्तीय घाटा 5.8 फीसदी है। गौरतलब है बजट से पहले आया आर्थिक सर्वेक्षण बता रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में जितनी उम्मीद है उतनी ही चुनौतियां भी हैं।
No comments found. Be a first comment here!