नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाषा को लेकर जारी विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अपना बयान दिया है।
शशि थरूर ने कहा कि यह असाधारण है जब भारत सरकार के सचिव हिंदी नहीं समझ आने पर तमिलों को वेबिनार छोड़ने के लिए कहते हैं। अगर सरकार के अंदर शालीनता है तो उन्हें इस सचिव की जगह किसी तमिल सचिव को यह पद दे देना चाहिए। क्या अब सत्ता में टुकड़े-टुकड़े गैंग है जो इतनी मेहनत से हासिल की गए एकता को बर्बात करना चाहते हैं।
गौरतलब है तमिनलाडु में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे आयुष सचिव राजेश कोटेचा ने प्रतिभागियों से कहा था कि अगर आपको हिंदी नहीं आती है तो आप जा सकते हैं। वहीं आयुष सचिव के इस बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया है।