लखनऊ 06 मार्च(वीएनआई) उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए हुए चुनावों की मतगणना आज होगी. संभावना है कि चुनाव के नतीजे भी आज ही आ जाएंगे. राज्य में 35 विधान परिषद क्षेत्रों पर सदस्यों की कार्यावधि 15 जनवरी को ख़त्म हो गई.
गौरतलब है कि विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव में सात क्षेत्रों के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होने के बाद शेष 28 निर्वाचन क्षेत्रों के तहत कुल 57 जिलों में गुरुवार को मतदान हुआ था ।