नई दिल्ली, 28 सितम्बर, (वीएनआई) देशभर में नया मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद से भारी जुर्माना झेल रही जनता के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि अब ख़राब सड़क बनाने वाले ठेकेदारों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अब खराब सड़कों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक पोस्टर साझा किया है। इसमें लिखा है, नए मोटर व्हीकल 2019 के तहत सिर्फ आम लोगों के लिए जुर्माने की राशि ही नहीं बढ़ाई गई बल्कि सड़क के ठेकेदारों द्वारा फॉल्टी सड़क डिजाइन, निम्न स्तर का निर्माण और रख-रखाव में लापरवाही करने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!