ट्विटर की चहचहाहट...

By Shobhna Jain | Posted on 20th May 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली, 20 मई, (वीएनआई) नरेंद्र मोदी :- महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता तथा देशभक्ति की भावना असंख्य भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है।ऐसे पराक्रमी भारत मां के वीर सपूत को शत्-शत् नमन मनीष सिसोदिया :- टीवी चैनल खबर चला रहे हैं कि 45 अफसर विरोध में छुट्टी पर चले गए हैं। दिल्ली सरकार के पास तो किसी अफसर की छुट्टी का ऐसा एक भी आवेदन नहीं आया है। अगर चैनलों के पास अफसरों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है तो हमें भेज दें ताकि हम उस पर निर्णय ले सकें। कुमार विश्वास :- 3 की तिलमिलाहट गई नहीं साहेब जो म्यान के सहारे \"जंग\" लड़ रहे हो? लेकिन जितनी ज़्यादा गंदगी करोगे उतनी ही धूमधाम से हारोगे पंजाब में.वादा अजय माकन :- इस धरती पर मैंने जन्म लिया, यह सोच के मैं इतराता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारतवासी कहलाता हूँ। 1964, Proud to be born in India! शिवराज चौहान :- भारतीय इतिहास में असाधारण साहस, शौर्य और देशभक्ति के पर्याय, महान योद्धा महाराणा प्रताप को जयंती पर शत-शत नमन। शेखर कपूर :- \"पीकू\' देखने के लिए लॉस एंजेलिस में तीन घंटे का सफर तय किया। पूरी तरह इसकी हकदार है। अर्से बाद देखी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म।\" अर्जुन कपूर :- \"इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या सात लाख हो गई है, लेकिन ट्विटर को क्यों ऐसे लबालब नहीं होना चाहिए..नई तस्वीर पोस्ट करने का कोई बहाना।\"

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन:
Posted on 21st Nov 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india