नई दिल्ली/हैदराबाद, 20 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनावों में और विधानसभा चुनावो में करारी हार के बाद चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी को आज एक और बड़ा झटका लगा है। उसके कुल 6 राज्यसभा सांसदों में से चार सांसद बीजेपी में शामिल हो गए।
गौरतलब है इससे पहले उन्होंने टीडीपी के बीजेपी में विलय का प्रस्ताव पारित किया, जिस पर बीजेपी ने फौरन मुहर लगा दी। शाम में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीडीपी के तीन राज्यसभा सांसदों को पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया। एक राज्यसभा सांसद तबीयत खराब होने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए। बीजेपी में शामिल होने वाले राज्यसभा सांसद हैं- टीजी वेंकटेश, सीएम रमेश, वाईएस चौधरी और जीएम राव।
वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लंबे समय से इन सांसदों के मन में विचार आ रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह देश आगे जा रहा है और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए इन्हें बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया, गुरुवार को इन सांसदों ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि वे बीजेपी में विलय करना चाहते हैं। इसके बाद टीडीपी के सांसदों और बीजेपी का पत्र लेकर हम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पास पहुंचे। अब ये सभी बीजेपी के सदस्य हैं।
No comments found. Be a first comment here!