हैमिल्टन 10 मार्च (वीएनआई) विश्व कप के इतिहास में भारत ने पहली बार अब तक खेले गए सभी पाँच मुक़ाबलों में विपक्षी टीम को ऑल आउट किया है और शायद इसीलिये बल्लेबाज़ों से ज़्यादा भारतीय गेंदबाज़ों की बल्ले बल्ले हो रही है .
विश्व कप शुरू होने से पहले क्रिकेट के लगभग सभी विशेषज्ञ भारतीय टीम की कमियां गिनाते हुए सबसे पहले गेंदबाज़ों को भारत का कमज़ोर पक्ष मान रहे थे रहे थे. लेकिन इन गेंदबाज़ों ने टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से सभी आलोचनाओ को सिरे से खारिज कर दिया है
भारतीय गेंदबाज़ों ने मौजूदा विश्व कप के अब तक खेले गए सभी पाँच मुक़ाबलों में विपक्षी टीम को ऑल आउट किया है.
विपक्षी टीम स्कोर (टीम ऑल आउट)
पाकिस्तान 47 ओवरों में 224 रन
दक्षिण अफ्रीका 40.2 ओवरों में 177 रन
संयुक्त अरब अमीरात 31.3 ओवरों में 102 रन
वेस्टइंडीज़ 44.2 ओवरों में 182 रन
आयरलैंड 49 ओवरों में 259 रन
भारतीय गेंदबाज़ों मे अब तक मोहम्मद शमी सबसे सफल रहे हैं. शमी ने 4 मैच खेले हैं और 12 विकेट चटकाए हैं.इसके अलावा आर अश्विन ने 5 मैचों में 11 विकेट, मोहित शर्मा, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 5 मैचों में सात-सात विकेट लिये हैं.