माउंट माउंगानुई, 11 फरवरी, (वीएनआई) माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है।
297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ गप्टिल और निकोल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। मार्टिन गप्टिल ने 66 रन और हैनरी निकोल्स ने 80 रन की शानदार पारी खेली। अंत में कोलिन डि ग्रैंडहोम के नाबाद 58* रन और टॉम लैथम की नाबाद 32* रन की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने यह मैच अपने नाम कर लिया। गौरतलब है 31 साल बाद यह पहली बार है, जब टीम इंडिया का तीन मैचों या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ हो। इससे पहले भारतीय टीम का 1989 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 0-5 से क्लीन स्वीप हुआ था। वहीं वर्ष 2006-07 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाई थी लेकिन तब सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक 112 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 296/7 रन बनाये। इसके आलावा श्रेयस अय्यर ने 62 रन, मनीष पांडेय ने 42 रन और पृथ्वी शॉ ने 40 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से बेनेथ ने 4 विकेट लिए। जबकि नीशम को एक विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!