नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई)
1. भारत और बांग्लादेश के बीच कल खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत ने 77 रन से जीत दर्ज़ कर क्लीन स्वीप होने से अपनी लाज बचाई। बांग्लादेश ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक सर्वे में पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को 21 वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है, जबकि इस सूचि में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी शीर्ष पांच में शामिल है।
3. इंग्लैंड के पूर्व पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकॉट ने कहा ही की बांग्लादेश टीम पहले से काफी अच्छी टीम है अब उसे विदेशी धरती पर जीत दर्ज़ कर साबित करने की जरुरत है।
4. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह वर्ल्ड हॉकी लीग में पोलैंड से जीत पर खुश नही है, उन्होंने कहा है की टूर्नामेंट में गोल का दर सुधारने की जरुरत है।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में कल भारतीय महिला हॉकी टीम ने पोलैंड को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज़ की। इससे पहले भारतीय टीम को दो मैचों में बेल्जियम और न्यूज़ीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
6. एगोन अंतराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने कैरोलिना और मिशेला की जोड़ी को 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
7. भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को भारतीय खेल मंत्रालय 2016 ओलिंपिक तक अपना फिजियो रखने के लिए नौ लाख रुपए देगा।