नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले विपक्ष की फिर से वीवीपैट पर्चियों के सत्यापन की मांग चुनाव आयोग द्वारा ठुकरा दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा, चुनाव आयोग का फैसला तबाही लाएगा। आयोग का फैसला बड़े पैमाने पर दंगे करवा सकता है। ये देश को गृहयुद्ध की ओर ले जा सकता है। उन्होंने लिखा कि अगर वीवीपैट और ईवीएम का मिलान नहीं होता है तो क्या वो लोग मानेंगे, तो क्या वे चुनाव दोबारा करवाएंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश को अब चुनाव आयोग से ज्यादा उम्मीद नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल करते हुए कहा कि आखिर आयोग को ईवीएम में डाले गए वोटों का वीवीपैट की पर्चियों से मिलान कराने में क्या परेशानी हो रही है। गौरतलब है चुनाव आयोग ने ईवीएम से जुड़े आरोपों को खारिज कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!