रायपुर, 06 सितम्बर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर की गई है।
पुलिस ने बताया कि अजीत जोगी पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से आदिवासी होने का प्रमाण पत्र हासिल किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले के गौरेला थाने में पुलिस ने अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने अजीत जोगी के खिलाफ ये केस दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने समीरा की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments found. Be a first comment here!