नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने इनको याद करते हुए ट्वीट करके नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए ट्वीट में लिखा, देश के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानी देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकमान्य तिलक के लिए लिखा पूर्ण स्वराज की मांग से विदेशी हुकूमत की नींव हिलाने वाले देश के अमर सेनानी लोकमान्य तिलक को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आजादी के आंदोलन में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी देशवासियों को सदा प्रेरित करती रहेगी।
गौरतलब है 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भंवरा गां में जन्मे शहीद चंद्रशेखर आजाद को काकोरी ट्रेन लूट के लिए याद किया जाता है। उन्होंने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजो से घिर जाने के बाद खुद को गोली मार ली थी। वहीं 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जन्मे बाल गंगाधर तिलक को अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को पत्र लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्हें 6 साल की सजा भी सुनाई गई थी।
No comments found. Be a first comment here!