नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) एनसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कहा चुनाव जीतने में भगवान भाजपा की मदद नहीं करेंगे।
गौरतलब है राम मंदिर निर्माण का मुद्दा लगातार सियासी चर्चा में है। सर्वोच्च न्यायलय ने इस मामले की सुनवाई की तारीख को जनवरी माह तक के लिए टाल दिया है। वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग सोचते हैं कि भगवान राम उन्हें 2019 में चुनाव जितवाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भगवान उनकी मदद नहीं करेंगे। चुनाव में जनता वोट करती है नाकि भगवान राम या फिर अल्लाह।
No comments found. Be a first comment here!