कोलकाता, 03 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार से कहा है कि कोविड-19 संकट के इस समय में प्रवासी मजदूरों की मदद की जाए। उन्होंने पीएम केयर फंड से इस बार असंगठित क्षेत्र के लोगों को सहायता देने की मांग की।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने ट्वीट में लिखा, 'लोगों को इस महामारी के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि वह एक बार की सहायता के तौर पर प्रवासी मजदूरों को 10,000 रुपये ट्रांसफर करें। इसमें असंगठित क्षेत्र के लोगों को भी शामिल करें। इसके लिए पीएम-केयर्स के एक हिस्से का इस्तेमाल किया जा सकता है।' गौरतलब है कोरोना वायरस संकट के कारण देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लग गया था। जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मजदूर हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!