नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भारत में अब धीरे-धीरे कम हो रहे मामलो के बीच रिकवरी रेट 95.64 फीसदी तक पहुँच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों की संख्या 60471 है, वहीं 117525 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हो गए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2726 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9133778 है, जबकि अभी तक 377031 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं देश में अभी तक संक्रमण के कुल 29570881 मामले आ चुके हैं।