कोलकाता, 17 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों जारी हड़ताल आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई बैठक के बाद खत्म हो गई है, कई दिनों से चली आ रही हड़ताल को भी डॉक्टरों ने खत्म कर दिया।
कोलकाता के नबाना में डाक्टरों और मुख्यमंत्री ममता के बीच हुई मुलाकात में पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉक्टरों की कई मांगों पर सहमति जताई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक में उनके प्रस्ताव के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सभी अस्पतालों में शिकायत निपटारा इकाइयों के गठन का निर्देश दिया। माना जा रहा है कि चिकित्सकों की तमाम मांगों पर राज्य सरकार राजी हो गई है। ममता की ओर से सुरक्षा के आश्वासन के बाद पश्चिम बंगाल के हड़ताली डॉक्टरों के रुख में नरमी आई है।
No comments found. Be a first comment here!