नई दिल्ली, 18 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के खान मार्केट में मिलावटखोरी का शिकार हो गए।
गौरतलब है रामविलास पासवान ने एक दुकानदार से मोम से चमकाया हुआ सेब 420 रु प्रति किलोग्राम के हिसाब से ख़रीदा। वहीं केंद्रीय मंत्री को सेब पर अतिरिक्त मोम की भनक तब लगी जब वह घर पर खुद सेब काट रहे थे। सेब काटने के दौरान पासवान के पूरे हाथ में मोम लग गया। इसके बाद मंत्री जी ने मंत्रालय की एक टीम को उस दुकान पर फलों की जांच करने के लिए भेजा। लेकिन वहां पहुंची टीम को दुकान में नाप तौल में भी गड़बड़ी पाई मिली। सेब का वजन करीब 300 ग्राम कम पाया गया। मंत्रालय ने वजन कम रखने के लिए नाप-तौल विभाग की ओर से फलवाले का चालान किया।
No comments found. Be a first comment here!