नई दिल्ली.1 फरवरी (वीएनआई) पूर्व विदेश मंत्री ई अहमद के निधन की वजह से सरकार ने बजट आज पेश किये जाने के कार्यक्रम मे कोई बदलाव नही करने का फैसला किया है.लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्ष की इस आशय की मॉग पर कहा कि बजट पेश करना संवैधानिक बाध्यता है. श्री अहमद एक वरिष्ठ सॉसद थे उनके निधन से सभी दुखी है लेकिन आम बजट आज ही पेश होगा.
जिससे पूर्व कांग्रेस नेता मल्लिकार्जून खड़गे, लालू प्रसाद यादव ने भी बजट आज के लिए टालने की मांग की.खड़गे ने कहा कि सरकार के पास बजट पेश करने का अभी काफी समय है. वैसे में दिवंगत सांसद के निधन के कारण बजट को अभी रोक देना चाहिए. उन्होंने कहा जदयू और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के साथ मेरा भी मानना है कि निधन के मद्देनजर सरकार को बजट को आज के लिए टाल देना चाहिए. सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने बजट स्थगन के बारे में कहा, हां परंपरा तो यही रही है, लेकिन ये सरकार परंपरा का निर्वहन नहीं करती.1954 में सांसद पॉल जूजार और 1974 में राज्यमंत्री एमबी राणा के निधन के बावजूद बजट पेश हुआ था.
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवंगत सांसद ई अहमद को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का कल देर रात निधन, कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पड़ा था दिल का दौरा.