चेन्नै, 30 जुलाई, (वीएनआई) डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की सेहत में सुधार के संकेत मिल रहे है। बीते रविवार रात अचानक उनकी सेहत में गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद एक बार फिर उनकी स्थिति स्थिर है।
अस्पताल की तरफ से रात में जारी हेल्थ बुलेटिन में करुणानिधि की हालत में सुधार के संकेत की बात कही गई है। अस्पताल के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमवाड़ा लगा हुआ है। वहीं करुणानिधि के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालात को देखते हुए डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पार्टी काडर से शांति बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। वहीं उनका हालचाल जानने के लिए बीते शनिवार से ही देश भर के तमाम नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है 94 वर्षीय करुणानिधि यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) से पीड़ित है, उनको ब्लड प्रेशर में कमी के बाद शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आईसीयू में विशेष डॉक्टरों का एक पैनल उनका इलाज कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!