नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई)। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पू्र्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित नुंगमबक्कम घर चोरी की घटना हुई है। चोरी में उनके घर से डायमंड के गहने और 1 लाख 10 हजार रुपए गायब हैं, जिसकी शिकायत नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि चिदंबरम और उनका परिवार इस वक्त काफी मुश्किलों से गुजर रहा है। एक तरफ जहां चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं हाल ही में उनके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है। उनके रिश्तेदार 47 वर्षीय शिवमूर्ति की अगवा करके हत्या कर दी गई है, वो एक गारमेंट एक्सपोर्टर थे, वो 24 जून से अपने घर से लापता हो गए थे, 25 जून को उनके घरवालों ने पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में खबर आई कि उन्हें अज्ञात लोगों ने अगवा करके मार डाला था।
वहीं चिदंबरम ने अपने और बेटे पर लगे सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा था उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है, उल्टा उन्होंने पीएनबी घोटाले और नीरव मोदी पर बोलते हुए कहा था कि इस घोटाले में जो भी बड़े नाम शामिल हैं वो सभी एक राज्य गुजरात से आते हैं। इन आरोपियों की जरूर किसी ने घोटाले में सहायता की होगी। चिंदबरम ने आगे कहा कि हमें मौजूदा सरकार से और कठिन सवाल करने होगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये सरकार जनता को यूं ही नजरअंदाज करती रहेगी, मुझ पर आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें।
No comments found. Be a first comment here!