चंडीगढ़, 18 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी तकरार के बीच सिद्धू ने कैप्टन पर हमला बोला हुए इस्तीफा देने की धमकी दी।
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर धार्मिक ग्रंथों को अपवित्र करने में शामिल लोगों को सजा नहीं दी गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ये हमला कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम लिए बिना बोला। हांलाकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो पार्टी से इस्तीफा देंगे कि कैबिनेट से। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सीटें न मिलीं तो इस्तीफा दे देंगे। लेकिन मैं कहता हूं कि अगर बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि जब मैं राज्यसभा सीट पहले ही छोड़ चुका हूं। उन्होंने दावा किया कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें अमृतसर सीट छोड़ने और अन्य संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। गौरतलब है 19 मई को लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग डाले जाएंगे। पंजाब की सभी 13 सीटों पर रविवार को ही मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
No comments found. Be a first comment here!