नई दिल्ली, 16 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी आलाकमान में जारी चर्चा के बीच डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मानती हैं कि सिद्धारमैया ने कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी को बढ़ाने का काम किया है। इतना ही नहीं सोनिया ने सिद्धारमैया को कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए भी जिम्मेदार मानती हैं। वहीं सुद्धारमैया को नेता विपक्ष का पद दिए जाने को लेकर भी सोनिया गाँधी खुश नहीं हैं। गौरतलब है कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और दूसरे सीनियर नेताओं ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। वहीं डीके शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सिद्धारमैया से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुश नहीं हैं।
No comments found. Be a first comment here!