नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के जारी लॉकडाउन के बीच बुरी तरह तबाह हुए छोटे उद्योगों को बचाने के लिए सरकार 1 लाख करोड़ का फंड जारी करेगी।
देश में 40 दिन के लॉकडाउन के दौरान लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीँ इन उद्योगों को संकट से उभारने के लिए मोदी सरकार ने उद्योगों के बकाये को चुकाने के लिए एक लाख करोड़ का कोष बनाएगी। भारतीय वाणिज्य एव उद्योग मंडल के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उद्योगों को घाटे से उबारने के लिए आधिकारिक क्रेडिट गारंटी के तहत बैंकों द्वारा एक कोष बनाने का फैसला लिया गया है। वहीँ वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद मंत्रिमंडल के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद क्रेडिट गारंटी के तहत बैंकों द्वारा एक लाख रुपये का कोष बनेगा। जिसका बीमा करवाकर सरकार प्रीमियम भरेगी।
गौरतलब है लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को कम से कम 18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!