चंडीगढ़, 18 नवम्बर (वीएनआई) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेप पर अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा पहले साथ घूमते हैं फिर अनबन होती है तो शिकायत दर्ज करवा देते हैं। उनके इस बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा के पंचकुला जिले के काल्का टाउन में एक प्रोग्राम में बोलते हुए कहा कि रेप की घटनाओं में कोई वृद्धि नहीं हुई है। रेप पहले भी होत थे और आज भी होते हैं, लेकिन अब इसको लेकर चिंताएं बढ़ गई है। खट्टर सीधे-सीधे रेप के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जिस प्रोग्राम में खट्टर बोल रहे थे, उनके 'रेप लॉजिक' को सुनकर लोग भी तालियां बजा रहे थे। खट्टर ने आगे कहा सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये घटनाएं जो हैं रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी जानकारों के बीच में होती हैं। काफी समय के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई उस दिन उठाकर एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया।'
No comments found. Be a first comment here!