बहराइच, 11 नवंबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज बहराइच में कहा कि भगवान राम जब चाहेंगे तब मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को हमने भगवा के भरोसे छोड़ दिया है।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राम मंदिर समेत कई अन्य मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि बिना भगवान की इच्छा के कोई कार्य नहीं होता है। जब राम चाहेंगे तब मंदिर बन जायेगा। वही, उन्होंने जिले की भाजपा सांसद सावित्री फुले के अयोध्या में बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के बयान पर कहा कि हमारी पार्टी में सिर्फ मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष जो कहते हैं वही पार्टी की लाइन होती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिये कटिबद्ध है। आगामी बोर्ड परीक्षा को हम सबसे कम समय मे कराने जा रहे हैं। जिससे इस पर होने वाला भारी भरकम खर्च पर भी रोक लग सकेगी। हमारी सरकार सभी वर्गों के लिये कार्य कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!