नई दिल्ली, 06 जुलाई, (वीएनआई) लदाख सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसिलर वांग वाई से बात की है।
सूत्रों अनुसार यह वार्ता अच्छे माहौल में हुई है और इसे आगे बढ़ाया जाएगा। दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद ही गलवान से सेनाओं का पीछे हटना शुरू हुआ है। एनएसए डोवाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच जो बात हुई है उसमें इस बात पर ध्यान दिया गया है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पूरी तरह से शांति और स्थिरता को बहाल किया जाए। दोनों पक्षों की तरफ से साथ मिलकर काम करने पर भी जोर दिया गया है ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने भी भारत और चीन के बीच जारी टकराव को खत्म करने के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर बयान जारी किया है।
No comments found. Be a first comment here!