नई दिल्ली, 26 जनवरी, (वीएनआई) देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शकारियों का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने समर्थन करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
देश में आज मनाये जा रहे गणतंत्र दिवस के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सीएए और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, अगर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिंदा होते तो वह सीएए और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में भूड़ हड़ताल पर बैठ जाते। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी सिर्फ सीएए और एनआरसी को लेकर नहीं वह अगर आज होते तो जम्मू कश्मीर से अनुच्छेत 370 हटाए जाने का भी विरोध करते। धारा 370 के निरस्त किए जाने पर वह दिल्ली के लाल किला से लेकर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक तक पदयात्रा करते। गौरतलब है कि आज दिग्विजय सिंह ने एक किताब के लॉन्च इवेंट के दौरान ये बयान दिया। वहीं राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के प्रदर्शन से प्रशासन परेशान है लेकिन लोग वहां से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!