श्रीनगर, 23 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर हो गए है। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मिले हैं।
गौरतलब है जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जिस तरह से गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, उसमें आतंकी भागने में सफल हुए थे। लेकिन आज अनंतनाग में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने सेकीपोरा और बिजबेहरा इलाके आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मिले हैं। अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!