नई दिल्ली, 04 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खतरे के संबंध में झूठ बोल रही है और कुछ बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
दिग्विजय सिंह ने बीते शनिवार को कहा कि कश्मीर घाटी की संवेदनशीलता पर बीजेपी को बहुत सोच समझकर काम करना चाहिए। अगर उसने वहां जबरदस्ती करने की कोशिश की तो इससे देश को काफी नुकसान होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर से यात्रियों को खाली कराये जाने पर दिग्विजय ने कहा ऐसा है कि यह निर्णय क्यों लिया गया, मैं नहीं समझ पाया। लाखों अमरनाथ यात्रियों को बेहद असुविधा हुई है। मुझे इस सरकार पर कतई भरोसा नहीं है। झूठ बोलने में मैंने इनसे बड़ी सरकार नहीं देखी। उन्होंने कहा आतंकवादी घटनाओं को हम लोग रोज देख रहे हैं। ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था, जिसकी वजह से आपने अमरनाथ यात्रा रोक दी। और साथ में लगभग 20,000 से ज्यादा फोर्स वहां भेजी गई है।
No comments found. Be a first comment here!