रायपुर, 15 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश में बिगड़े आर्थिक हालात के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज किशानो को सम्बोधित किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए रोका-छेका हमारे गांवों की पुरानी व्यवस्था है। मुख्यमंत्री बघेल ने किसानों, ग्रामीणों और पंच-सरपंचों से आग्रह किया है कि गांवों में 19 तारीख तक रोका छेका की व्यवस्था कर ली जाए, जिससे फसलों को सुरक्षित रखा जा सके।
मुख्यमंत्री बघेल ने किसानों से कहा कि बरसात का मौसम आ चुका है। किसान खेती-किसानी की तैयारी शुरू कर चुके हैं। जिनके पास सिंचाई के साधन हैं, वो किसान थरहा लगाने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ किसान खुर्रा बोनी कर चुके हैं या तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश में धान की ही नहीं बल्कि दलहन, तिलहन, फसल की तैयारी भी बहुत जोर-शोर से चल रही है। किसानों के मन में भारी उत्साह है, उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना की एक किश्त मिल चुकी है। वहीं दूसरी किश्त राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को मिलेगी। उन्होंने आगे कहा बघेल ने कहा, मैं आप सबसे निवेदन करना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में हमने एक नारा दिया है 'छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी' इस साल हमने नरवा के संरक्षण और पुनर्जीवित करने के लिए 1300 नरवा के लिए प्रोजेक्ट बनाया है। स्ट्रक्चर खड़ा किया है। अगले साल भी इस योजना को लगातार चालू रखेंगे।
No comments found. Be a first comment here!