पटना, 31 दिसंबर, (वीएनआई) सीएए और एनआरसी पर पार्टी लाइन से अलग राय रखने वाले जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अब बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला बोला है।
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा, बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जेडीयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं। 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।
गौरतलब है इससे पहले प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू को बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। जिस पर सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर एक चुनावी डाटा जुटाने वाले और नारा गढ़ने वाले कंपनी को चलाने वाले व्यक्ति हैं, जो राजनीति में आ गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!