श्रीनगर, 21 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक एसपीओ शहीद हो गया हैं जबकि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
गौरतलब है प्रदेश से अनुच्छेद 370 के हटने के 16 दिन बाद यानी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में आतंकियों को घेर लिया था, कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, उसका शव भी बरामद कर लिया है। वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय से ही घाटी में कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे, हालांकि अब उनमें धीरे-धीरे छूट मिलने लगी है, हालात सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!