नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) गुजरात के गीर वन्यजीव अभयारण्य में एशियाई शेरों की संख्या में बढ़ोतरी पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात वासियों को बधाई भी दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'दो बहुत ही अच्छी खबरें, गुजरात के गीर जंगल में रहने वाले एशियाई शेरों की आबादी 29 फीसदी तक बढ़ी है। इनके रहने के दायरे में 36 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके लिए गुजरात के लोगों के साथ-साथ वो सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जिनके प्रयासों से ये उपलब्धि हासिल हुई है।'
एक जानकारी के अनुसार शेरों की संख्या में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और उनकी संख्या बढ़कर 674 हो गई है। वहीँ गीर सेंचुरी एशियाई शेरों का अकेला आश्रय स्थल है। इन शेरों के रहने का दायरा भी 36 फीसदी तक बढ़ा है।
No comments found. Be a first comment here!