मेड्रिड, 12 जून (वीएनआई)| महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ताजा जारी रैंकिंग में हाल ही में साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली 20 साल की लातविया की खिलाड़ी जेलेना ओस्टापेंको ने 35 स्थानों की छलांग लगाते हुए 12 स्थान हासिल किया है। वहीं जर्मनी की एंजेलिके केर्बर पहले स्थान पर कायम हैं।
इस साल अपना खिताब बचाने में असफल रहने वाली स्पेन की गर्बिने मुगुरूजा शीर्ष-10 से बाहर हो कर 15वें स्थान पर आ गई हैं। वहीं ओस्टापेंको के हाथों फाइनल में मात खाने वाली रोमानिया की सिमोना हालेप सेरेना विलियम्स को अपदस्थ कर दूसरे स्थान पर आ गई हैं। गर्भवति होने के कारण कोर्ट से दूर सेरेना चौथे स्थान पर खिसक गई हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे स्थान पर आ गए हैं। यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना पांचवें, स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा छठे स्थान पर हैं। डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और ब्रिटेन की योहना कोंटा क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं। नौवें स्थान पर रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और 10वें स्थान पर पोलैंड की एग्निस्का रादवांस्का हैं।