नई दिल्ली, 2 मई (वीएनआई)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली जीत आने वाले दिनों में राजधानी में पार्टी की सरकार बनाने के लिए बुनियाद की तरह है।
अमित शाह ने पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, हमारा लक्ष्य केवल एमसीडी चुनाव जीतना ही नहीं था। इससे अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने की नींव तैयार हो गई है। शाह ने अरविंद केजरीवाल के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हमें (भाजपा) अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण जीत हासिल हुई है। अगर केजरीवाल भाजपा की जीत का कारण जानना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे बूथ अध्यक्षों से मिलना चाहिए।