नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दिल्ली में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना के लक्षण वाला बुखार दिखने के बाद राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर लिखा, 'ज्यादा बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में अचानक कमी के कारण कल रात मैं राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। आपको आगे की जानकारी देता रहूंगा।'
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्री को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वह पिछले काफी दिनों से दिल्ली में कोरोना से सम्बंधित हर बैठकों में भाग ले रहे हैं। वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक दिल्ली में अब तक 42,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!