नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बीच राज्य की ठाकरे सरकार को लेकर तेज होती राजनितिक अटकलों के बीच राज्य के उर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है की मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं मोदी और फडणवीस।
महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि भाजपा को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उद्धव सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए ना कि सरकार को गिराने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार लाना चाहते हैं लेकिन ये मुंगेरी लाल से हसीन सपनों से ज्यादा कुछ भी नहीं है। उन्हें ये सपने देखना बंद कर देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता राज्यपाल से सरकार गिराने को लेकर मिल रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि इस मुश्किल समय में सबको साथ होना चाहिए। कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबको साथ आना चाहिए लेकिन बीजेपी को शर्म नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार इस मुश्किल समय से विजयी होकर बाहर निकलेगी। मैं सबको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है।
No comments found. Be a first comment here!