नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली के 15 हजार रेजिडेंट डॉक्टरों ने नैशनल मेडिकल कमिशन बिल के खिलाफ अनिश्चितकालीन स्ट्राइक की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है दिल्ली में हड़ताल की वजह से आज सरकारी अस्पतालों में मरीजों को न इलाज मिल रहा है और न ही कोई सर्जरी हो रही है। इमरजेंसी भी बंद है। इसकी वजह से सुबह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों ने एनएमसी बिल को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हाल में इस बिल को संशोधित करना होगा, वरना डॉक्टरों की यह स्ट्राइक इसी तरह जारी रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!